अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, टी-दासरहल्ली द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार पोस्टर के माध्यम से विभिन्न होटलों रेस्टोरेंट, खाने-पीने की वस्तुएं बेचने वाले रोड फ़ूड स्टॉल्स, बेकरी प्रतिष्ठित दुकानों, मार्ट, चिक्कबाँवरा रेलवे स्टेशन आदि पर मंडल की बहनों द्वारा जाकर कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाकर जोर-शोर से प्रचार कर सभी को न्यूज पेपर व एल्यूमिनियम फोईल पेपर में खाने-पीने की वस्तुएं नहीं देने व इन सबका प्रयोग नहीं करने की प्रेरणा दी व जानकारी दी कि न्यूज पेपर व एल्यूमिनियम फोईल पेपर में हानिकारक रसायन व लेड, कैडमियम से कैंसर जैसी महामारी होती हैं इसलिए फूड ग्रेडिंग पेपर, बटर पेपर व पार्चमेंट पेपर का प्रयोग करना चाहिए। बटर पेपर का वितरण भी हर जगह किया गया व पोस्टर लगाकर जन-जन को इससे अवगत करवाकर जागरूक किया।
मंडल अध्यक्ष नेहा जी चावत ने इस अभियान के बारे में स्टॉल्स आदि जगहों पर अखिल भारतीय महिला मंडल का साल-भर के कैंसर अभियान से अवगत करवाया और इस अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका अनीता जी बरदिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी डागा एवं टीम की सरहाना की। मंडल से उपाध्यक्ष संगीता जी बोहरा, मंत्री नम्रता जी पितलिया, संगठन मंत्री सरोज जी मारू, संस्थापक अध्यक्ष गीता जी बाबेल, कार्यकारिणी सदस्य किरण जी मेहर, विमला जी पितलिया, रेखा जी बोहरा, प्रिया जी पितलिया सदस्य सपना जी पितलिया भी सम्मिलित हुए।