Jain Terapanth News Official Website

श्रीउत्सव का आयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित श्रीउत्सव का आयोजन राजाजीनगर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 14 और 15 दिसंबर को तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ।
महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा उषा जी चौधरी ने सभी पधारे हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी से मिले सहयोग की सहारना की। श्री उत्सव में बहनों के हस्त निर्मित एवं होममेड आइटम्स की 31 स्टॉल से सुसज्जित तेरापंथ सभा भवन, राजाजीनगर में बहुत ही शानदार आयोजन हुआ। श्रीउत्सव का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का एक सुंदर उपक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रायोजक परिवार, मुख्य अतिथि दीपाजी नागेश (बीजेपी वाईस प्रेसिडेंट), डॉ. अक्षिताजी सेठ (महिला रोग विशेषज्ञ) एवं एबीटीमम से पधारे हुए वीणाजी बेद, पूर्व महामंत्री अभातेममं, मधुजी कटारिया, कर्नाटक सहप्रभारी अभातेममं के द्वारा किया गया एवं शुभकामना संप्रेषित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, राजाजीनगर अध्यक्ष अशोकजी चौधरी, तेयुप उपाध्यक्ष राजाजीनगर राजेशजी देरासरिया, प्रायोजक परिवार मदनलालजी बोराणा एवं कैलाशचंदजी बोराणा सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला मंडल के इस आयोजन की सराहना की एवं बधाई संप्रेषित की। इस कार्यक्रम में दो दिन के लिए फ्री फिजियोथैरेपी कैंप का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोशनलालजी कोठारी, चंद्रेशजी मंडोत, जुगराजजी श्रीश्रीमाल, सतीशजी पोरवार, जयंतीलालजी गांधी, निवर्तमान अध्यक्षा चेतनाजी वेदमुथा, संग्रक्षिकाएं, परामर्शिकाएं महिला मंडल पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य उपस्थिति थे। इस कार्यक्रम की संयोजिका सरिता संचेती एवं सरिता हीरावत ने सभी बहनों के साथ अथक श्रम किया। कन्या मण्डल का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री लता नवलखा ने किया। मुख्य अतिथियों का परिचय महिला मंडल की उपाध्यक्ष सुमन वेदमूथा एवं सहमंत्री सरिता संचेती ने दिया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष सरिता हीरावत ने व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स