मुनिश्री संजय कुमार जी, मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी, मुनि श्री प्रकाश कुमार जी एवं मुनि श्री धैर्य कुमार जी के पावन सान्निध्य में प्रकाश मुनिश्री जी के नेतृत्व में बच्चों का आंशिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र से शिविर की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष मुकेश मेहता द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मोबाइल की बुरी लत, नशे की पुड़िया से दूर रहने का प्रशिक्षण दिया। मुनिश्री प्रकाश कुमार जी ने कहा कि देश, परिवार एवं समाज की कर्णधार तथा सुख की आशा किशोर पीढ़ी को बर्बाद करने का बहुत बड़ा षड्यंत्र हो रहा है, पैसे के लालच में कोमल हाथों में नशे की पुड़िया थमाना एवं दूसरे हाथ में मोबाइल मतिभ्रम करने वाले गेम से पढ़ाई संस्कार चौपट करना कितना बड़ा गुनाह है। समय रहते नई पीढ़ी को बचाना बहुत जरूरी है।
मुनिश्री ने बच्चों को योग क्रियाओं के फार्मूले प्राणायाम एवं कायोत्सर्ग के प्रयोग कराये एवं ध्यान में शरीर के साइड केंद्र यानी चेतन केंद्रों पर ध्यान करने से बच्चों में इन सब लोगों का सकारात्मक प्रभाव हुआ है। मुनिश्री संजय कुमार जी एवं मुनिश्री प्रसन्न कुमार जी ने भी संस्कार निर्माण का कार्य करने वाली संस्थाओं को आह्वान किया कि बच्चों को भटकाव से बचाने का भागीरथ प्रयास करें। सभा अध्यक्ष मुकेश मेंहता, मंत्री रमेश ढालावत, रोशनलाल टुकलिया, जीवनलाल सोनी, बसन्तीलाल सोनी, दिलीप लोढा, मदन सोनी, नरेंद्र लोढ़ा, प्रकाश मेंहता, पुष्कर मेंहता, सुरेश सोनी, जिनेन्द्र मेंहता, तेयुप से अध्यक्ष अनिल टुकलिया, मंत्री सौरभ लोढ़ा, संगठन मंत्री प्रतीक लोढ़ा, अभिषेक सोनी, रवि लोढ़ा, सुनील ढीलीवाल व महिला मंडल से कैलाश देवी सोनी, पुष्पा सोनी, मंजू मेंहता, प्रियंका, मीना देवी सोनी, कमला देवी, शांता देवी, पुष्पा देवी मेंहता आदि एवं पूरे श्रावक समाज ओर प्रक्षिशक मीनाक्षी मेहता, श्रद्धा मेहता, प्रियंका ढीलीवाल, आनंद मेहता आदि की सराहनीय उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन सभा मंत्री रमेश ढालावत ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|