तेरापंथ युवक परिषद, राजसमंद के सहयोग से राजनगर, राजसमंद निवासी श्रीमती गंगादेवी अजुनलाल जी कावड़िया की सुपौत्री एवं श्रीमती पूनम कुलदीप (अनिल) जी कावड़िया की सुपुत्री आयुष्मति ‘घनिशा’ का विवाह संस्कार जोधपुर निवासी, हुबली प्रवासी श्रीमती पिंकीदेवी जयंतीलाल जी भुरट के सुपुत्र आयुष्मान गर्वित के साथ भिक्षु-निलियम, राजनगर, राजसमंद में दिनांक 14.12.24, शनिवार को प्रातः वेला में जैन संस्कारक सुनील जी मुणोत, मनोज जी मेहता, धनेंद्र जी मेहता, मनीष जी पगारिया, भूपेश जी धोका द्वारा विवाह संस्कार जैन संस्कार विधि द्वारा निर्दिष्ट विधि-विधान के अनुसार आनंदपूर्वक संपन्न करवाया।
संस्कारकों द्वारा वर एवं वधू दोनों पक्षों से वैवाहिक प्रमाण पत्र पर लिखित सहमति प्राप्त करने के पश्चात वरिष्ठ स्नेही स्वजनों के साथ मंगल-भावना पत्रक स्थापित करवाकर विवाह संस्कार की शुभ शुरुआत महामंत्र नवकार के संघान के साथ हुई।
संस्कारों द्वारा इस शुभ मंगल प्रसंग में त्याग-पच्चखान की प्रेरणा दी गई, जिसके अंतर्गत वर ने आजीवन अंजीर एवं वधू ने आजीवन पपीता खाने का प्रत्याखान किया। समुपस्थित दोनों परिवारों के सभी स्नेही स्वजनों ने भी धारणा अनुसार प्रत्याखान लिए। सभी ने प्रतिदिन नमस्कार महामंत्र के जप, भोजन झूठा ना छोड़ने का त्याग एवं नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प किया।
इस अवसर पर भिक्षु-बोधि स्थल राजसमंद के अध्यक्ष हर्षलाल जी नवलखा, तेरापंथ युवक परिषद, राजसमंद के अध्यक्ष विकास जी मादरेचा एवं मंत्री प्रमोद जी कावड़िया की गरिमामयी उपस्थिति में दोनों परिवारों को तेयुप की ओर से मंगल-भावना पत्रक भेंट किए गए।
इस आयोजन में लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने इस आयोजन की बहुत-बहुत सराहना करते हुए अपने घर में भी सभी मंगल प्रसंग जैन संस्कार विधि से करने एवं जैन संस्कार विधि को जन-जन तक पहुंचाने का निश्चय किया। दोनों परिवारों द्वारा सभी संस्कारकों को बहुत-बहुत साधुवाद देते हुए उनका उपारने से अभिनंदन किया एवं तेयुप, राजसमंद को धन्यवाद स्वरूप अनुदान भी प्रदान किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|