Jain Terapanth News Official Website

‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यशाला का आयोजन : वसई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, वसई द्वारा ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ कार्यशाला का आयोजन किया गया गया। महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला श्रीमती सुनीता सिंघवी के घर पर रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं आचार्य भिक्षु मासिक तेरस पर ओम भिक्षु जय भिक्षु के जाप के साथ हुई। संगठन मंत्री सुनीता सिंघवी ने सभी बहनों का स्वागत किया।
प्रशिक्षक बहन भावना मेहता ने बहनों को ब्लाउज की कटिंग एवं सिलाई करना सिखाया। बहनें बहुत ही खुश थीं कि पहली बार है हमें ऐसे कुछ सीखने को मिल रहा है। महिला मंडल की बहनों ने बताया कि अपने आप पर निर्भर रहना चाहिए आज की नारी सब कुछ कर सकती है। प्रतिमाह प्रशिक्षण की 4 क्लास ली जाएगी जिससे बहनें सिख सके। आगे की क्लास की भी जानकारी दी गई। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष करुणा कोठारी ने किया। इस कार्यशाला में 23 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स