तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज (नेपाल) द्वारा आयोजित आचार्य भिक्षु की तेरस पर धम्म-जागरण कार्यक्रम तेरापंथी श्रावक के घर निरंतर गतिमान है। इस कड़ी मुनिश्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में तेरस के दिन का धम्म जागरण कार्यक्रम निजगढ़ में रखा गया। जिसमे तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड़, उपाध्यक्ष श्री पंकज बैद, उपाध्यक्ष श्री पियूष जम्मड़, सदस्य श्री सुनील दुगड़, श्री सौरभ मनोत, श्री राहुल छाजेड़, श्री दीपेश बैद, श्री अजय पुगलिया, श्री आशीष चौरड़िया, श्री प्रदीप बैद सहित जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ महिला मंडल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। तेरस पर धम्म जागरण कार्यक्रम के संयोजक श्री पंकज बैद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|