अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, होसपेट द्वारा दिनांक 10 दिसंबर मंगलवार को तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। मंगलाचरण आत्म साक्षात्कार प्रेक्षाध्यान के द्वारा मंडल की बहनों द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्रीमती रीना तातेड़ ने सभी का स्वागत किया। श्रीमती विद्या तातेड़ ने प्रेक्षाध्यान पर अपने विचार व्यक्त किए।
श्रीमती सीमा जीरावला ने ध्यान का प्रयोग करवाया। उपासिका श्रीमती पिस्ता तलेसरा ने दीर्घ श्वास प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करवाया एवं इसके लाभ बताए और कायोत्सर्ग करवाया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन और आभार व्यक्त मंत्री संतोष तलेसरा ने किया। कार्यशाला में बहनों की उपस्थिति बहुत अच्छी रही एवं सभी ने इस कार्यशाला की प्रशंसा की।
