Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : गोरेगाँव (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित एमबीडीडी-रिदम-2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, गोरेगाँव के अध्यक्ष श्री सुमित चोरड़िया की अध्यक्षता में एवं मंत्री श्री हितेश राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन एवं सभी युवा साथियों की सहभागिता में रेलवे स्टेशन के प्रांगण में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
अभातेयुप जैन संस्कारक प्रवक्ता उपासक श्री सुरेश जी ओस्तवाल, सहयोगी सभा अध्यक्ष श्री अशोक जी चौधरी ने जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत नमस्कार महामंत्र द्वारा ब्लड कैंप की शुरुआत की।
तेयुप अध्यक्ष सुमित चोरड़िया नें सभी पदाधिकारियों एवं पूरे समाज का स्वागत-अभिनन्दन किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेयुप, किशोर मंडल संयोजक अवि धाकड़, महिला मंडल अध्यक्ष श्री प्रतिमा जी सांखला, मंत्री ममता जी चिपड़, कोषाध्यक्ष श्री पिंकी जी सांखला, दिनेश जी बोहरा आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
कुल 50 ब्लड यूनिट का सग्रहण किया गया। इसको सफल बनाने मे विशेष सहयोग श्रीमती वनिता देवी भेरूलालजी सिंघवी, चतरलालजी, गोपालजी सिंघवी परिवार एवं स्टेशन मास्टर साहब, रेल्वे स्टॉफ, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत परिवार एवं पूरे समाज का सराहनीय सहयोग एवं उपस्थिति रही। ब्लड डोनेशन ड्राइव का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री श्री हितेश राठौड़ ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स