Jain Terapanth News Official Website

दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन : मीरा रोड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, मीरा रोड एवं कच्छ युवक संघ द्वारा एमबीडीडी-रिदम के अंतर्गत रक्तदान शिवर का आयोजन दिनांक 7.12.2024 को मीरा रोड रेलवे स्टेशन एवं दिनांक 8.12.2024 को राजीव गांधी ब्लड बैंक, पूनम सागर मीरा रोड में हुआ।
प्रथम दिन मीरा रोड, रेलवे स्टेशन पर 76 यूनिट एवं दूसरे दिन राजीव गांधी ब्लड बैंक पर 101 यूनिट का रक्तदान हुआ। दो दिवसीय रक्तदान शिविर में मीरा रोड में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर मानवता के महाकार्य में सहभागिता दर्ज करवाई।
मीरा रोड के पूर्व उपमहापौर श्री हसमुख गहलोत सहित मीरा रोड के गणमान्य व्यक्तित्व, अभातेयुप सदस्य श्री मनीष रांका, श्री कमलेश भंसाली, श्री नीरज आच्छा, श्री विकास बडाला आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कच्छ युवक संघ, एनएसएस के विद्यार्थी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने विशेष श्रम नियोजन किया।
इस रक्तदान शिविर में सभा अध्यक्ष श्री घेवरचंद सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री विकास श्रीश्रीमाल, मंत्री श्री सुनील कच्छारा के निर्देशन में रक्तदान शिविर के संयोजक श्री मनीष इन्टोदिया, सह संयोजक श्री रवि कटारिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो साथ में प्रबंध मंडल के साथी श्री मुकेश बु, श्री ललित सांखला, श्री चिराग धाकड़, श्री विकास भंडारी का विशेष श्रम रहा। जैन समाज से श्री प्रकाश जैन का विशेष सहयोग मिला। युवक परिषद के अध्यक्ष ने सभी अर्थ दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स