गोठिया निवासी, टॉलीगंज कोलकाता प्रवासी श्री बिमल कुमार नाहर जैन के सुपुत्र एवं पुत्र वधू श्री महावीर-एकता नाहर जैन को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई जिनका शुभ नामकरण संस्कार तेयुप, टॉलीगंज के सहयोग से संपादित कराया गया। मांगलिक कार्यक्रम को जैन संस्कारक श्री पवन कुमार बैंगानी एवं श्री बिरेंद्र बोहरा ने पूरे विधिवत मंगल मंत्रोच्चारों के साथ सम्पादित कराया।
कार्यक्रम में तेयुप, टॉलीगंज के अध्यक्ष श्री अनुज बागरेचा, टॉलीगंज सभा के उपाध्यक्ष श्री अशोक कोठारी सहित परिषद् के सदस्यों की उपस्थिति रही। परिवार से श्री सुरेश जी घीया ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवजात शिशु का नाम फलक रखा गया, जिसे सभी ने ओम अर्हम् की ध्वनि से स्वागत किया। परिषद् परिवार फलक के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है।
लेटेस्ट न्यूज़
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|