Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : दक्षिण मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित एमबीडीडी-रिदम-2024 के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुंबई द्वारा दिनांक 11 दिसंबर, 2024 को चर्च गेट रेलवे स्टेशन पर इस महीने के दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 62 यूनिट ब्लड का संग्रहण हुआ। दक्षिण मुंबई तेरापंथ सभा, युवक परिषद एवं किशोर मंडल की उपस्थिति के साथ-साथ सभी का सहयोग रहा।
अभातेयुप से मुंबई एमबीडीडी-रिदम के संयोजक श्री अमितजी रांका, संयोजक एवं शाखा प्रभारी श्री कमलेशजी भंसाली, श्री रविजी दोशी, ब्लड कैम्प प्रायोजक श्री राजेन्द्रजी बैद, तेरापंथ सभा दक्षिण मुंबई अध्यक्ष श्री सुरेशजी डागलिया, निवर्तमान अध्यक्ष श्री गणपतजी डागलिया, उपाध्यक्ष श्री नितेशजी धाकड़, उपाध्यक्ष श्री अशोकजी धींग, महिला मंडल दक्षिण मुंबई मंत्री संगीताजी राठौड़ एवं पश्चिम रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर श्री हरीशजी मीणा एवं डिप्टी चीफ अफसर श्रीमती लीलम्मा अल्फोंसो की विशेष उपस्थिति रही। रक्तदान में हर वर्ग और समाज के लोगों की सहभागिता रही।
इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण करने में जी.टी. अस्पताल ब्लड बैंक का पूर्ण सहयोग रहा। चर्चगेट स्थित जय हिन्द कॉलेज के एनएसएस के सभी विद्यार्थियों का भी भरपूर सहयोग मिला। तेरापंथ युवक परिषद, दक्षिण मुंबई द्वारा सभी रक्तदाताओं, अर्थदाताओं और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना प्रेषित की गई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स