मेड़ता रोड निवासी, हैदराबाद प्रवासी श्रीमान नितिन जी-सुमन जी बोरड़ की सूपुत्री पूनम जी बोरड़ के गोपनपल्ली स्थित नूतन गृह प्रवेश का मांगलिक कार्यक्रम दिनांक 11.12.2024, बुधवार को सुबह 8.00 बजे संस्कारक श्री ललित जी लुणिया ने सम्पूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र, मंगल-स्तोत्रों के उच्चारण के साथ परिवार-जनों की उपस्थिति में संपादित करवाया।
संस्कारक टीम ने बोरड़ परिवार को मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगलभावना पत्रक प्रदान किया एवं बोरड़ परिवार के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया। श्री नितिन जी बोरड़ ने संस्कारक टीम का आभार ज्ञापित किया। सभी उपस्थित पारिवारिक-जनों ने धारणा अनुसार विभिन्न त्याग-प्रत्याख्यान स्वीकार किए।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश संस्कार : हैदराबाद
|
जैन संस्कार विधि से वैवाहिक रजत जयंती समारोह : साउथ हावड़
|
टीपीएफ द्वारा वास्तु शास्त्र एवं टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन : दिल्ली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|
नवकार महामंत्र जाप का आयोजन : रायपुर
|