तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली की ओर से अणुव्रत भवन में ‘वास्तु शास्त्र’ और ‘टीपीएफ कनेक्ट’ का आयोजन किया गया। इस दौरान वास्तु शास्त्र की विद्या में विख्यात श्री उम्मेद सिंह दुगड़ जी की ओर से वास्तु शास्त्र का ज्ञान लोगों को दिया गया। साथ ही उन्होंने स्वर विज्ञान और हस्त मुद्रा के बार में भी लोगों को जानकारी दी।
अणुव्रत भवन के परिसर में हुए इस इवेंट में करीब 150 लोगों की भागीदारी देखने को मिली। जो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, एक टक लगाए श्री उम्मेद सिंह दुगड़ की बातों को ही सुनते रहे। आलम तो यह था कि कार्यक्रम की समय-सीमा पूरी होने के बाद भी लोग श्री उम्मेद जी को सुनने के लिए बेताब थे। कार्यक्रम के आखिर में सवाल-जवाब का सिलसिला चला, जहां लोगों को श्री उम्मेद जी से अपने घर, ऑफिस आदि के वास्तु के बारे में सवाल किए। लोगों की जिज्ञासाएं इतनी थी कि सवाल भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान श्री उम्मेद जी ने वास्तु के कई अहम् रहस्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी।
श्री उम्मेद जी ने कार्यक्रम के दौरान घर के दरवाजे, सीढ़ियां, तिजोरी, मंदिर, चौखट आदि किस तरह से होनी चाहिए, इसके बारे में भी बताया। वहीं कार्यक्रम में तब और चार-चांद लग गए जब पूरे कार्यक्रम के दौरान साध्वी श्री डॉ. कुंदन रेखा जी और सहवर्ती साध्वियों का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम को साध्वीश्री जी ने भी पूरे ध्यान से देखा और सुना। साथ ही कार्यक्रम में साध्वी श्री डॉ. कुंदन रेखा जी का उद्बोधन भी सबको सुनने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान टीपीएफ, दिल्ली अध्यक्ष कविता बरड़िया ने श्री उम्मेद सिंह जी और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही टीपीएफ, दिल्ली की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी उन्होंने बताया कि टीपीएफ समाज कल्याण के लिए कई काम कर रहा है और आने वाले समय में भी कई कार्यक्रम होने वाले हैं। इसके साथ ही टीपीएफ नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन जी ने भी इवेंट में शिरकत की। इवेंट के दौरान उन्होंने टीपीएफ, दिल्ली की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों की काफी सराहना भी की और कहा कि टीपीएफ, दिल्ली की गूंज सिर्फ दिल्ली या नॉर्थ जोन में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रही है। वहीं जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया जी ने सबका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टीपीएफ, दिल्ली समाज के लिए काफी बेहतर काम कर रही है और लोग भी लगातार टीपीएफ, दिल्ली से जुड़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी टीपीएफ, दिल्ली बेहतर काम करते हुए देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही कार्यक्रम में टीपीएफ नॉर्थ जोन श्री अध्यक्ष राजेश कुमार जैन जी और नॉर्थ जोन की एग्जेक्यूटिव टीम की भी मौजूदगी सराहनीय रही। साथ ही टीपीएफ गौरव श्री संपत नाहटा जी की उपस्थिति कार्यक्रम में रही। वहीं एनईसी मेंबर श्री नवनीत दुगड़ जी, श्री अंकित श्यामसुखा जी, श्री श्रेणिक जैन जी भी शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया जी, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष श्री जोधराज बैद जी, रोहिणी सभा के अध्यक्ष श्री विजय जैन जी, पालम सभा के अध्यक्ष श्री ईश्वर जैन जी, गांधीनगर तेयुप अध्यक्ष श्री अशोक सिंघी जी और उपाध्यक्ष श्री क्रांति बरड़िया जी, क्षेत्रीय महिला मंडल, टीपीएफ मेंबर्स और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आखिर में समाज के कई लोगों ने टीपीएफ मेंबर बनने के लिए भी अपनी दिलचस्पी दिखाई। आभार ज्ञापन श्री गौतम डुंगरवाल ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन टीपीएफ, दिल्ली के सेक्रेटरी श्री हिमांशु कोठारी ने किया।