Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षाध्यान की सघन साधना की 23वीं कार्यशाला प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के अन्तर्गत भगवान की साधना: कायोत्सर्ग दिनांक 9.12.24 को प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी गार्डन, अशोक नगर, कांदिवली-मुंबई में हुआ। प्रेक्षाध्यान योग साधना केंद्र एवं प्रेक्षा वाहिनी, कांदिवली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेक्षा गीत के संघान से प्रेक्षा प्रशिक्षिकाओं द्वारा किया गया। त्रिपदी वंदना पारसमल दुगड ने करवाई। मंगल भावना, नमस्कार मुद्राएं: श्रीमती इला बेन ने करवायी।
इस कार्यक्रम में विशेष वक्तव्य दीर्घ श्वास प्रेक्षा एवं वृहद् कायोत्सर्ग वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक पारसमल दुगड़ द्वारा करवाया गया। जैसा कि आप सबको विदित है यह विश्व का ऐसा केंद्र है जो 28 वर्षों से निरंतर नियमित 365 दिन अपनी निःशुल्क पर निःस्वार्थ सेवाएं मुंबई समाज को दे रहा है। वर्तमान में इस केंद्र के अलावा चार केंद्र और चल रहे हैं। पूरे भारतवर्ष में 700 से अधिक प्रेक्षाध्यान की कार्यशाला का आयोजन दुगड दंपति द्वारा हो चुका है। उसके साथ-साथ इस तरह के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी करता रहता है। दुगड दंपति के रग रग में प्रेक्षाध्यान बसा हुआ है।
तेरापंथ भवन ठाकुर कॉप्लेक्स में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में तेरापंथ सभा, कांदिवली के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को श्री दुगड़ की कार्यशाला रहती है। जिसका 29वाँ सेशन संपादित हो चुका है।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स