Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद के द्वारा श्री माणिक चंद जी के सुपोत्र व श्रीमती सरोज जी एवं श्री राजू जी कुण्डलिया के सुपुत्र चि. रोशन जी कुण्डलिया का विवाह संस्कार श्रीमान राम ब्रह्माचारी जी सुपुत्री सौ. शैलजा बनाला के साथ अपूर्वा कम्यूनिटी हॉल, उप्पल में वर-वधू एवं दोनों पक्षों से वैवाहिक प्रमाण पत्र पर लिखित सहमति प्राप्त कर संस्कारक ललित जी लुणिया, सहयोगी श्री पवन जी मालू ने मंगलभावना पत्रक स्थापित करवाकर विवाह की सभी रश्में जैन संस्कार विधि से सम्पन्न करवाई एवं सभी को इस उपलक्ष्य में त्याग पच्चखान करने की प्रेरणा दी। जिसके पश्चात वर-वधू व उपस्थित लगभग सभी ने त्याग-प्रत्याख्यान किए।
गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति में दोनों परिवारों को परिषद परिवार की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया व नव विवाहित जोड़े के प्रति मंगलकामना प्रेषित की गयी। कुंडलिया परिवार ने परिषद व संस्कारकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स