Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, राजराजेश्वरी नगर महिला मंडल द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आठवाँ चरण, अध्यक्ष सुमन पटवारी के निर्देशानुसार, सरकारी स्कूल Mylasandara में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आशा लोढ़ा ने ‘नमस्कार महामंत्र’ और ‘महाप्रयाण ध्वनि’ से की गई, जिससे सकारात्मक और आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ। इस कार्यशाला का विषय ‘सोशल मीडिया का सही उपयोग’ पर उपाध्यक्ष मधु कटारिया ने जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया के लाभ और चुनौतियों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें सोशल मीडिया का ज्ञान प्राप्ति, शिक्षा और सकारात्मक संचार के लिए उपयोग करने की सलाह दी गई, साथ ही फेक न्यूज, साइबर बुलिंग और गोपनीयता के खतरों से बचने के लिए सतर्क रहने की प्रेरणा दी गई। बच्चों ने समूह चर्चा में हिस्सा लिया और अपनी राय साझा की, जिससे विषय को और अधिक रोचक बनाया गया जब
कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कई सवाल पूछे गए, जैसे सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे किया जा सकता है और इसके खतरों से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। बच्चों ने सक्रियता से इन सवालों के उत्तर दिए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने हर सत्र से बहुत कुछ सीखा। अंत में बच्चों को उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।
कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में अनुशासन, आदर और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया गया। बच्चों ने भावुक होकर कहा कि हम आपकी शिक्षाओं को बहुत याद करेंगे, कृपया दोबारा आकर हमें सिखाएं। यह पल सभी के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक था।
इस कार्यशाला में मंत्री पदमा महेर एवं प्रचार-प्रसार मंत्री पूनम दक उपस्थित थी। यह सत्र बच्चों के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में अनुशासन और डिजिटल युग में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देने में सफल रहा। महिला मंडल द्वारा स्कूल में प्रिंटर भेंट किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स