अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्रीय योजना कार्यशाला के अंतर्गत संस्कार शाला का 7वाँ, भाग स्वामी विवेकानंद कन्नड़ हायर प्राइमरी स्कूल में 7.12.24 को किया गया। विषय था- पहले तोले फिर बोले आज के मुख्य वक्ता भूतपूर्व अध्यक्षा मंजू जी दक रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षा सरोज जी दुगड़ ने नवकार मंत्र के द्वारा की। मंजू जी दक ने ‘पहले तोले फिर बोले’ विषय पर कहानी के माध्यम से बच्चों को समझाया एवं बच्चों से सवाल किए, बच्चों ने बड़े ही जोश के साथ सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।
बच्चों में पाठ्यसामग्री व खाद्य सामग्री वितरित की गई। अध्यक्ष सरोज जी दुगड़, पूर्व अध्यक्षा एवं उपासिका रेखा जी पोरवाड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता जी तातेड़ सहित मंडल की 10 बहनों की उपस्थिति रही। मंत्री मीनाक्षी देरासरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।