अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल, टिटिलागढ़ विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी के अंतर्गत 9 दिसंबर को तेरापंथ महिला मंडल, टिटिलागड द्वारा स्थानीय क्षेत्र के म्युनिसिपालिटी के नगरपाल श्रीमती ममता देवी जैन जी को, ई.ओ. श्रीमान संदीप चंद्राकर जी को एवं बैकरी सामान के विक्रेता, खाद्य सामग्री बेचने वालों से मिलकर कैंसर जागरूकता पोस्टर देकर इस अभियान के बारे में अवगत करवाया गया और बताया गया के न्यूज पेपर, एल्यूमिनियम फॉयल जैसे प्रसाधन में पैक किया हुआ खाना कैंसर जैसे घातक रोग को बढ़ावा देता है। सही विकल्प चुनने की सलाह के साथ निवेदन किया कि आइए उस सूक्ष्म कारण को जड़ से मिटा दें, जो कैंसर का कारण है। हमारी थोड़ी सी जागरूकता बचा सकती है जान। इसके साथ ही हमारी टीम ने रेलवे स्टेशन, कैफे, बैकरी शॉप आदि जगहों पर कैंसर जागरूकता पोस्टर लगवाया ताकि ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जा सके।