मुनिश्री सुव्रत कुमारजी ठाणा-3 और साध्वीश्री डॉ. परमयशा जी आदि ठाणा-4 का आध्यात्मिक मिलन हिम्मतनगर में हुआ। इस अवसर पर हिम्मतनगर उदयपुर प्रांतीय वीजापुर सलाल के श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही। मुनिश्री और साध्वीश्री ने अध्यात्म की ज्योति प्रज्वलित करने की प्रेरणा दी। इस आध्यात्मिक मिलन में नगर शेठ श्री विनोदजी दुगड़ विशेष उपस्थिति रही।
