Jain Terapanth News Official Website

मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन : संभाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ, छत्रपति संभाजी नगर के तत्वावधान में मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीपीएफ सदस्य अपनी फैमिली के साथ सहभागी हुए। मीट एंड ग्रीट में पधारे सभी सदस्यों का स्वागत टीपीएफ प्रेसिडेंट डॉ. आनंदजी नाहर ने किया। मीट एंड ग्रीट के कार्यक्रम में विविध शिक्षाप्रद खेलों का आयोजन किया गया। जिसका लुफ्त सभी ने लिया। बच्चों के भी विविध खेलों का आयोजन किया गया और उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
डॉ. आनंदजी नाहर ने आगामी वर्ष में होने वाली टीपीएफ की गतिविधिओं से सबको अवगत कराया और सभी को मिलजुल कर कार्य करके टीपीएफ छत्रपति संभाजी नगर को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रेरित किया। टीपीएफ की गतिविधियां करियर काउंसलिंग, शिक्षा सहयोग, मेडिकल कैंप आदि के बारे में विस्तृत रूप में चर्चा की गई और भविष्य में कैसे इन सब का आयोजन करना चाहिए इस पर निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी ने यह विश्वास दिलाया कि हम मिल-जुलकर कार्य करेंगे।
मीट एंड ग्रीट का जैसे कार्यक्रम बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए बार-बार होने चाहिए, उपस्थित सभी सदस्यों का ऐसा सुझाव आया। उपस्थित सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन टीपीएफ के मंत्री सचिन जैन ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स