दिनांक 08.12.2024 रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ के तहत तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन, कांदिवली में किया गया।
रक्तदान शिविर में 24 यूनिट रक्त का संकलन किया गया। सभी रक्तदान दाताओं का तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली की ओर से बारम्बार साधुवाद एवं इस मानव समाज की सेवा में योगदान हेतु सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनन्दन किया।
शिविर को सफल बनाने में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन, तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, महिला मंडल, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का विशेष सहयोग रहा।
