साध्वी श्री गुप्तिप्रभाजी के सान्निध्य व जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, बोरावड़ के तत्वावधान में, श्रीमान बालचन्दजी बेताला के वेदिका फार्म हाउस में 4 से 14 साल तक के बच्चों का शिविर आयोजित हुआ। प्रथम दिन साध्वीश्री जी ‘बाल संस्कार का महत्व’ विषय पर अपना मंगल उद्बोधन दिया। सध्वीश्री मौलिकयशा जी ने ‘how to improve memory’ तथा ‘Megical words’ विषय पर क्लास ली व कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। साध्वीश्री भावितयशा जी ने ‘अच्छा बच्चा कौन’ तथा ‘how to control anger’ विषय पर क्लास ली। रात्रि में सामान्य ज्ञान व साध्वीश्री जी के प्रवचन के पश्चात कहानी प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें 15- पर्व दुगड़, दूसरा कुणाल बोथरा, 30 प्रियांशु गेलडा व लक्ष्य गेलड़ा रहे।
दूसरे दिन का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात सुश्री प्रज्ञा लुणीया ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया। साध्वीश्री जी ने ‘व्यावहारिक ज्ञान का महत्व’ विषय पर बहुत ही सरल भाषा में ‘जयं चिडे….’ सूत्र की व्याख्या करते हुए उसे व्यवहार में किस प्रकार उपयोगी बनना है यह जानकारी दी। साध्वीश्री मौलिकयशा जी ने प्रमोद भावना व ‘tecnology’ का प्रभाव विषय में जानकारी दी व कायोत्सर्ग का प्रयोग करवाया। साध्वीश्री भावितयशा जी ने ‘personality development’ व सामान्य ज्ञान विषय पर क्लास ली। रात्रि में शनिवार की सामायिक के पश्चात् बच्चों ने शिविर के अनुभव सुनाए। शिविर को सफल बनाने में जानशाला की प्रशिक्षिका सुनीता दुगड़ व भावना कोटेचा का विशेष श्रम रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से वैवाहिक रजत जयंती समारोह : साउथ हावड़
|
टीपीएफ द्वारा वास्तु शास्त्र एवं टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन : दिल्ली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|
नवकार महामंत्र जाप का आयोजन : रायपुर
|
जैन संस्कार विधि से विवाह संस्कार : हैदराबाद
|