Jain Terapanth News Official Website

विशेष कार्यक्रम का आयोजन : बीरगंज-नेपाल

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज (नेपाल) के द्वारा मुनि श्री रमेश कुमार जी आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के स्वर्णिम 60 वर्षों की पूर्णता एवं तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज (नेपाल) के 26 वर्षों की पूर्णता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के सम्मुचारण के साथ हुआ। इस अवसर पर पूज्यप्रवर आचार्य श्री महाश्रमण जी के छायाचित्र का अनावरण किया गया और बीरगंज के पुरे समाज में इसको पहुँचाने का संकल्प लिया गया। मुनिश्री ने गुरुवर की इस मनमोहिनी मुद्रा को देखकर अत्ति प्रसनता हुई और उन्होंने कहा कि गुरुवर की ये छायाचित्र बीरगंज समाज के सभी परिवार जनों के घर में होना अपने आप में एक विशेष संकल्प है। छायाचित्र का अनावरण बीरगंज समाज के वरिष्ठ श्रावक श्री नवरतनमल भूतोड़िया, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री दीलीप कोठरी, जैन श्वेताम्बर उपाध्यक्ष श्री सुनील मनोत, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष श्री लोकेश जम्मड़ एंव मंत्री श्री सुमित सेठिया ने संयुक्त रूप से किया। छायाचित्र को बनवाने एवं फ्रेमिंग करवाने के लिए में तेयुप के उपाध्यक्ष-द्वितीय श्री पियूष जम्मड़ की सरहानीय भूमिका रही। आर्थिक सहयोग श्री सुनील मनोत के प्रयास से दिवाकर गोलछा आर्गेनाइजेशन, काठमाण्डू का रहा। कार्यक्रम को संचालन तेयुप मंत्री श्रीमान सुमित सेठिया ने किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स