अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में 12 व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, बीरगंज-नेपाल द्वारा दिनांक 09.09.2024 को उपासक श्री विमल जी गुणेचा एवं मनीष जी छल्लाणी के सान्निध्य में किया गया। जिसमें बीरगंज समाज से 3 श्रावक-श्राविका ने 12 व्रत धारण किए, जिनका सम्मान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी, सहवर्ती मुनि श्री रत्न कुमार जी के सान्निध्य में किया गया। श्रीमती राजू देवी डागा ने आजीवन तथा श्रीमती विमला देवी बोथरा, श्री पंकज बैद ने एक साल के लिए 12 व्रत धारण किया।
