मुनि श्री दीपकुमारजी एवं मुनि श्री काव्यकुमार जी का मंगल प्रवेश इरोड तेरापन्थ भवन में हुआ। मुनि श्री दीपकुमारजी ने नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से करवाया। महिला मण्डल द्वारा स्वागत, अभिनंदन मधुर संगीत से अपना भाव भरे संगीत की प्रस्तुति दी। महासभा के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमारजी नखत, कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र जी भंडारी, सभा मंत्री श्री दुलीचंद जी पारख, तेयुप अध्यक्ष श्री महेन्द्रजी भंसाली ने भी स्वागत-अभिनंदन के क्रम में अपने भावों की प्रस्तुति दी।
मुनि श्री दीपकुमार जी ने कहा कि जो भी महापुरुष बने हैं, उन्होंने काफी कष्ट सहन किये हैं। मुनि श्री काव्यकुमारजी ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आभार एवं कुशल संचालन सभा के मंत्री श्री दुलीचंद जी पारख ने किया। श्रावक एवं श्राविका समाज की अच्छी उपस्तिथि रही। श्री नरेंद्र जी नखत के निवास से तेरापन्थ भवन तक रैली द्वारा मुनिश्री का मंगल प्रवेश स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ।
