अभातेममं के निर्देशन में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज स्थानीय एम.ई. स्कूल, कांटाबांजी में छठी कार्यशाला सत्य और ईमानदारी का आयोजन (विद्यार्थियों के साथ) किया गया। लगभग 15 बच्चों ने उपरोक्त विषय पर अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में लगभग 38 बच्चे उपस्थित रहे। जय जिनेंद्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सत्य और ईमानदारी का महत्व समझाने के बाद बच्चों के विचारों को सुना गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
हैल्थी फूट को ध्यान में रखते हुए बच्चों में फल वितरण किया गया। अंत में अगली कार्यशाला का विषय बताकर उन्हें तैयारी करने के लिए कहा गया। स्कूल की प्रशिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे आपकी कार्यशाला के लिए उत्साहित रहते हैं व उन्हें अगली कार्यशाला का इंतजार रहता है। महिला मंडल की बहनों ने भी स्कूल की प्रशिक्षिकाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अंतिम कार्यशाला सभी बच्चों के साथ करने की बात कही।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)