Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से भूमि पूजन : टिटिलागढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार उड़ीसा में पहला आचार्य श्री महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल एवं आचार्य श्री महाश्रमण कन्या सुरक्षा बेंच का निर्माण होने जा रहा है उसके लिए दिनांक 6 दिसंबर, 2024 को प्रातः स्थानीय वरिष्ठ श्रावक एवं उपासक श्रीमान ओमप्रकाश जी जैन द्वारा पूरे जैन संस्कार विधि से तेरापंथ महिला मंडल, टिटलागढ़ की अध्यक्षा श्रीमती बॉबी जैन के हाथों मुन्डाबन्ध में भूमि पूजन करवाया गया। महिला मंडल की बहनों ने पूरे हर्ष एवं उत्साह के साथ पीले वस्त्र में सजी हुई इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस शुभ अवसर पर नमस्कार महामंत्र, ओम अभीराशिको नमः तीर्थंकर स्तुति, लोगस्स का पाठ तथा महाश्रमण अष्टकम के द्वारा गुरुदेव की वंदना की गई। अध्यक्ष बॉबी जैन ने इस बड़े कार्यक्रम के लिए सभी बहनों के सहयोग एवं एकता के लिए धन्यवाद किया। जहां चाह वहां राह अध्यक्ष बबीता जैन ने यह साबित कर दिया उनके दृढ़-निश्चय ने टिटिलागढ़ जैसे छोटे क्षेत्र में भी इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने का साहस दिखाया है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स