Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षा-शांति एवं शक्ति की ओर एवं प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन: अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा प्रेक्षा प्रवाह शांति एवं शक्ति तथा प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन मुनिश्री डॉ. मदन कुमार जी ढाणा-2 के पावन सान्निध्य में ‘प्रेक्षा शांति एवं शक्ति की ओर’ कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से किया। उसके पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षा गीत का सुमधुर संगान किया गया। अध्यक्षा हेमलता जी परमार ने सभी का स्वागत आभार करते हुए 10 मिनिट तक घर पर दिर्घ र्श्वास प्रेक्षा करने के लिए प्रेरणा दी एवं हर महीने इस कार्यशाला में जुड़ने का आह्वान किया। मुनिश्री सिद्धार्थ कुमार जी ने दिर्घ र्श्वास प्रेक्षा करवाते हुए ध्यान में जप का प्रयोग भी करवाया। प्रेक्षा प्रक्षिशिका पिस्ता देवी छाजेड़ ने कायोत्सर्ग करवाया।
मुनिश्री डॉ. मदन कुमार जी प्रेक्षा चर्या के सूत्र और वैज्ञानिक और आध्यात्मिक द्रष्टि कोण को सरल विवेचन के साथ समझाया और सभी को सरल भाषा में प्रेरणा दी कि आप प्रतिदिन ये संकल्प लें कि दिर्घ र्श्वास करें। प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करें। आभार महिला मंडल सहमंत्री श्रीमती सरिता जी लोढ़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रंजना जी डांगी द्वारा किया गया। मंडल के परामर्श, संरक्षिका, पदाधिकारी, मंडल की पूरी टीम के सहित 150-200 भाई-बहनों की अच्छी उपस्थिति रही। सभी ने तन्मयता के साथ ध्यान का प्रयोग किया एवं मंगल पाठ से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स