Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : सफाले

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में, तेरापंथ महिला मंडल, सफाले ने प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष की प्रथम प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन 4 दिसंबर, 2024 को किया। कार्यक्रम की शुरुआत सफाले महिला मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। इसके पश्चात महिला मंडल की सदस्य सीमा जी मांडोत ने प्रेक्षा गीत के माध्यम से मंगलाचरण प्रस्तुत किया। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलमजी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षिका ममताजी परमार ने प्रेक्षाध्यान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए गुरुदेव तुलसी और प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के प्रति अनंत कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने दीर्घ श्वास प्रेक्षा एवं कायोत्सर्ग के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक स्वरूप को समझाते हुए दीर्घश्वास प्रेक्षा एवं कायोत्सर्ग के प्रयोग करवाएं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार प्रदर्शन महिला मंडल की मंत्री श्रीमती डिम्पल लोढ़ा ने किया। इस कार्यशाला में प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षिका ममताजी परमार सहित 13 बहनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला की सफलता में सभी बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स