अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, सूरत द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत सुबह 12ः30 बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन प्राथमिकशाला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र एवं जय जिनेन्द्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ, पूर्वाध्यक्ष सुनिता जी सुराणा ने नौ बार महाप्राण ध्वनि कराई उसके पश्चात राष्ट्रीय सहमंत्री निधी जी सेखानी ने हैल्थी फूड विषय पर बच्चों से प्रशनोत्तर के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। मंडल के अध्यक्ष चंदा जी भोगर द्वारा स्वागत वक्तव्य हुआ। पूर्व अध्यक्ष मंजू जी बैद ने किस ऋतु में कौन-सा खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है और खाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर बच्चों को प्रेरणा दी। प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को हैल्थी फूड के बारे में बताया।
विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 42 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात गरिमा जी सेठिया के द्वारा आसन और परामर्शक कमला जी बैद ने बच्चों को बताया कि हमें एनरजेटिक रहने के लिए क्या करना चाहिए। रेखा जी ढालावत ने बच्चों को ध्यान के प्रयोग कराए। अंत में बच्चों को पोजिटिव अफर्मेशन का प्रयोग राजु जी दूगड़ ने कराया। कार्यशाला का कुशल संचालन मंत्री सुषमा बोथरा ने किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय सहमंत्री निधि जी सेखानी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ परामर्शक पुष्पा जी बच्छावत की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रिंसिपल, टीचर सहित लगभग 140 बच्चे उपस्थित रहे।