श्री हेमन्त प्रिया जी मणोत पुत्रवधू श्रीमान शुभकरण जी शांति देवी मणोत (उदासर निवासी, दिल्ली प्रवासी) की 15वीं वैवाहिक वर्षगाँठ समारोह संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा व श्री अशोक सिंघी ने मंगल मंत्रोच्चार व विधिवत रूप से जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित करवाया।
संस्कारक श्री प्रकाश सुराणा ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना करवाते हुए मंगलभावना यंत्र के बारे जानकारी अवगत करवाई व संस्कारक श्री अशोक सिंघी ने वैवाहिक जोड़ी को बधाई देते हुए जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी अवगत करवाई। श्री हेमंत प्रिया ने परिवार के संस्कारों को देखते हुए अपनी धारणा अनुसार 1 वर्ष के लिए त्याग-प्रत्याख्यान किए। संस्कारकों की विशेष प्रेरणा से समस्त परिवारिकजनों ने भी इस अवसर पर त्याग प्रत्याख्यान किए। तेयुप, गांधीनगर-दिल्ली द्वारा मणोत परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में तेयुप, गाँधीनगर-दिल्ली के उपाध्यक्ष-प्रथम श्री क्रांति बरड़िया की उपस्थिति रही।