Jain Terapanth News Official Website

अपने मन की बात कार्यशाला का आयोजन : मालाड

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मालाड तेरापंथ भवन में साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में ‘मन की बात’ कार्यशाला के तहत श्रावक-श्राविका समाज ने अनेक जिज्ञासाओं का समाधान साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी से प्राप्त किया। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा समायोजित इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष जयन्ती मादरेचा। तेरापंथ सभा सहमंत्री मुकेश कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा कुसुम कोठारी, तेयुप पूर्व अध्यक्ष पैलेस मेहता, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका झनकार तलेसरा, जितेश मादरेचा, स्वीटी मादरेचा, महिला मंडल पूर्व अध्यक्षा रेखा धोका, श्री मनोहर भंडारी, महावीर भंडारी, उपासक तोलाराम छाजेड़, दिनेश जैन, पवन मेहता, रिंकु छाजेड़ तेयुप मंत्री नीरव बावरिया आदि ने अपने मन की बात साध्वीश्रीजी के साथ साझा करते हुए कई सवाल पूछे, जिसे साध्वी श्री मंगलप्रज्ञाजी ने समाहित किया।
मालाड और कांदिवली के संयुक्त तत्त्वावधान में श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउण्डेशन के आयोजक्त्व में हुए सफलतम चातुर्मास के प्रति श्रावक समाज के द्वारा अनेक अनुभव प्रस्तुत किए गए। चातुर्मास के स्मृतियों का मंच संचालन के दौरान दौर चल पड़ा। सभी ने साध्वीश्री जी के चातुर्मास की यादों के प्रवाह में परिषद को बहा दिया। परिषद् भावुक बन गई। साध्वी श्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि चातुर्मास में मालाड प्रवासियों ने सेवा, दर्शन प्रवचन आदि का भरपूर लाभ लिया, सभी संस्थाओं ने जागरूकता के साथ अपना दायित्व संभाला है। धर्म और अध्यात्म के प्रति समर्पण भाव सदैव बढ़‌ता रहे। उन्होंने कहा कि चातुर्मास से पूर्व भी हमारा मालाड प्रवास हुआ, हमने परिवारों की संभाल की, अब पुनः चातुर्मास के पश्चात यहां प्रवास हुआ, हमने देखा, श्रावक परिवार में श्रद्धा-भक्ति के साथ ज्ञान पिपासा भी शराहनीय है। यह श्रद्धाभाव हमेशा प्रवर्धमान रहे।
साध्वीश्री सुदर्शन प्रभाजी, साध्वीश्री अतुलयशा जी, साध्वीश्री राजुलप्रभा जी, साध्वीश्री चौतन्यप्रभा जी और साध्वीश्री शौर्यप्रभा जी ने ‘अपने मन की बात’ के रूप में अनुभवों के साथ सामूहिक प्रस्तुति दी एवं गीत का संगान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप अध्यक्ष जयन्ती मादरेचा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स