सुजानगढ़ निवासी श्री शान्ति लाल-सुमन देवी बोथरा के सुपौत्र एवं श्री दिपेश-दिव्या बोथरा के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि से सुबह 8.30 बजे तेरापंथ धर्मस्थल में हुआ। संस्कारक श्री विनीत जी लूनिया, श्री छतरसिंह जी चौरड़िया एवं श्री सतीश जी भादानी (तेयुप अध्यक्ष) ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवं पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया।
संस्कारकों ने नवजात शिशु को मंगलपाठ सुनाया एवं उपस्थित पारिवारिक जनों ने त्याग-प्रत्याख्यान किए। बोथरा परिवार ने संस्कारकों एवं तेयुप सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।
