Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से वैवाहिक वर्षगाँठ समारोह : नालासोपारा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

सुनील जी-सोनल जी पगारिया की 22वीं शादी की सालगिरह जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान लिंक रोड, नालासोपारा पूर्व पर मनाई गई। इस कार्यक्रम में श्री पारस जी बाफना ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर संस्कारक द्वारा सुनील जी एवं सोनल जी को स्वेच्छा से त्याग और संकल्प करवाए। श्रीमती सोनल जी पगारिया ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। संस्कारक पारस जी द्वारा मंगलभावना यंत्र प्रदान किया गया।
तेयुप उपाध्यक्ष अमित मेहता एवं मंत्री दीपक वागरेचा ने शुभकामनाएं प्रेषित कर अपने विचार रखे। तेयुप सहमंत्री दीपक सोलंकी, सहमंत्री पंकज खाब्या एवं ज्योति जी बाबेल आदि परिवारजन की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ से किया गया। पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार ज्ञापन सुनील जी पगारिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स