Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : कुर्ला

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, कुर्ला द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम जगजीवन राम हॉस्पिटल (वेस्टर्न रेलवे) ब्लड बैंक के सहयोग से सेंट्रल रेलवे स्टेशन, कुर्ला वेस्ट के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ सभा, कुर्ला के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान राजू मेहता परिषद अध्यक्ष सचिन लोढ़ा एवं मंत्री निर्मल हिरण द्वारा नमस्कार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू अलबेला, तेरापंथ सभा मंत्री प्रवीण तातेड, कांतिलाल सिंघवी, ललित लोढ़ा, आनन्द राठौड़, राजीव डांगरा, कमलेश राठौड़, हितेश पगारिया का विशेष सहयोग रहा। साथ में तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में नेत्रदान राष्ट्रीय सहप्रभारी एवं मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव मुंबई जोन के प्रभारी कमलेश भंसाली, तेरापंथ युवक परिषद, कुर्ला के शाखा प्रभारी श्री महेश परमार की विशेष उपस्थिति रही। कुर्ला क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 40 यूनिट टोटल कलेक्शन हुआ। अल्प समय की मेहनत और कार्यकर्ताओं के विश्वास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स