अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, कुर्ला द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम जगजीवन राम हॉस्पिटल (वेस्टर्न रेलवे) ब्लड बैंक के सहयोग से सेंट्रल रेलवे स्टेशन, कुर्ला वेस्ट के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ सभा, कुर्ला के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान राजू मेहता परिषद अध्यक्ष सचिन लोढ़ा एवं मंत्री निर्मल हिरण द्वारा नमस्कार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू अलबेला, तेरापंथ सभा मंत्री प्रवीण तातेड, कांतिलाल सिंघवी, ललित लोढ़ा, आनन्द राठौड़, राजीव डांगरा, कमलेश राठौड़, हितेश पगारिया का विशेष सहयोग रहा। साथ में तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में नेत्रदान राष्ट्रीय सहप्रभारी एवं मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव मुंबई जोन के प्रभारी कमलेश भंसाली, तेरापंथ युवक परिषद, कुर्ला के शाखा प्रभारी श्री महेश परमार की विशेष उपस्थिति रही। कुर्ला क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 40 यूनिट टोटल कलेक्शन हुआ। अल्प समय की मेहनत और कार्यकर्ताओं के विश्वास से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश संस्कार : हैदराबाद
|
जैन संस्कार विधि से वैवाहिक रजत जयंती समारोह : साउथ हावड़
|
टीपीएफ द्वारा वास्तु शास्त्र एवं टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन : दिल्ली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|
नवकार महामंत्र जाप का आयोजन : रायपुर
|