Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन : पूर्वांचल-कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित पूर्वांचल-कोलकाता महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला दो चरण में आयोजित की गई। पहले चरण में-सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से रैली प्रारंभ की। रैली तुलसी वाटिका लेक टाउन से प्रारंभ होकर डैफोडिल नर्सिंग होम, लेक टाउन नर्सिंग होम होते हुए तुलसी वाटिका आई। रैली में अखिल भारतीय द्वारा दिए गए पोस्टर्स और नारे लगाए गए। रैली के माध्यम से स्लोगन द्वारा जन-जन का ध्यान कैंसर के जागरूकता की और आकर्षित करने का प्रयास किया। दूसरा चरण तुलसी वाटिका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। लेक टाउन सीनियर गोष्ठी की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। पूर्वांचल कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती सरोज दूगड़ ने मुख्य वक्ता डॉक्टर शिल्पा जी भरतिया का स्वागत किया। संरक्षिका श्रीमती जतन बैंगानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती बबीता दूगड़, संगठन मंत्री श्रीमती बीना पुगलिया और मंत्री श्रीमती बबीता तातेड़ द्वारा दुपट्टा पहना कर डॉक्टर शिल्पा जी भरतिया का सम्मान किया। डॉक्टर शिल्पा जी भरतिया एक ऑंकोलॉजिस्ट है, जिनका सॉल्ट लेक में लेकव्यू नामक हॉस्पिटल है। बच्चों के कैंसर का फ्री में इलाज करती है उनके साथ एक टॉक शो रखा गया जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। कैंसर के बारे में जानकारी के साथ-साथ उन्होंने कैंसर को वैश्विक बीमारी कहते हुए जागरूक रहने की अपेक्षा बताई एवं बहनों के द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया। संयोजन एवं आभार मंत्री श्रीमती बबीता तातेड़ ने किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रेणु बरमेचा श्रीमती विनीता बरमेचा को बहुत-बहुत साधुवाद, इनके अथक परिश्रम से रैली व कार्यशाला सफल हो सकीं। संरक्षिका, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती ऊषा बैद, शिक्षा संयोजिका श्रीमती जया बोथरा, कन्या मंडल सहित कुल 61 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स