Jain Terapanth News Official Website

संस्कारशाला कार्यशाला का आयोजन : लावा सरदारगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत लावा सरदारगढ़ महिला मंडल द्वारा संस्कारशाला कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओलना के खेड़ा में किया गया। महिला मंडल की बहिनों ने नमस्कार महामंत्र के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला मंडल अध्यक्ष आशा जी बाफना ने सभी बच्चों विद्यालय परिवार का जय जिनेन्द्र के साथ स्वागत करते हुए सत्य, ईमानदारी व माता-पिता और बड़ों का सम्मान विषय पर सरल भाषा में बच्चों को समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य श्री शशिभान जी मीणा ने बहिनों का स्वागत तिलक लगाकर किया। महिला मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री लीला जी चिप्पड़ ने ‘सवाल हमारे जवाब तुम्हारे’ रोचक कार्यक्रम में बच्चों से प्रश्न पूछे तथा बच्चों ने अच्छे उत्तर दिए। बच्चों ने सभी विषयों पर अपनी अच्छी प्रस्तुति दी। बच्चों को महिला मंडल की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।मंत्री लीला जी चिप्पड़ ने आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार को 4 बड़ी दरियाँ दी। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती कमला देवी ललीता देवी बापना रहे। 67 बच्चों को स्वेटर दिए गए और 140 बच्चों को फल भी वितरित किए। तेरापंथ महिला मंडल ने ललिता जी बाफना व कमला जी बाफना का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर अपार खुशी झलक रही थी। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा जी बापना, मंत्री लीला जी चिप्पड़, उपाध्यक्ष ललीता जी बापना, सहमंत्री शारदा जी हिरण, पुष्पा जी संचेती, संरक्षक वदाम देवी हिरण, कमला देवी बापना की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का सुन्दर संचालन किरण सिंह जी ने किया तथा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की जानकारी पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स