Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से वैवाहिक वर्षगाँठ : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद, कांटाबांजी ने सामूहिक जन्मोत्सव एवं सामूहिक वैवाहिक वर्षगांठ (1 जोड़ी का 25वां वैवाहिक वर्षगांठ का भी आयोजन) का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन संस्कार विधि से संपादित किया। संस्कारक श्री अंकित कुमार जैन ने नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। संस्कारक ने जैन संस्कार विधि एवं मंगल भावना यंत्र की विस्तृत जानकारी से उपस्थित सभी को अवगत करवाया तथा मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाई।
इस बार श्री महेंद्र स्मिता जी जैन के विवाह की 25वीं वर्षगाँठ का आयोजन भी बहुत सुंदर रूप से किया गया। संस्कारक ने भेंट स्वरूप धारणा अनुसार आध्यात्मिक त्याग की सुंदर भेंट जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ मनाने वाले सभी सदस्यों को प्रदान की और उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर, पधारे हुए संस्कारक को सम्मान दिया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति के रूप में श्री गोपालदास जी जैन (Tulsi Nxt) उपस्थित थे। उनके हाथों से सबको उपहार प्रदान कराए गए। तेरापंथी सभा से अमित जैन, दीपक जैन, महिला मंडल से अध्यक्षा आशा जैन सचिव रीतू जैन के साथ अन्य साथी उपस्थित थे, तेयुप से यस जैन, बिकाश जैन, गौरव जैन, नवनीत जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। आभार ज्ञापन तेयुप सचिव यश जैन ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप अध्यक्ष बिकाश जैन ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स