तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर के तत्वावधान में राजाजीनगर ज्ञानशाला बच्चों का सामूहिक रूप से जैन संस्कार विधि से जन्मदिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 4 बच्चों आदित्य मुथा, नवल देरासरिया, अवधी बाफना एवं लक्स भंडारी का जन्मदिन स्थानीय तेरापंथ भवन, राजाजीनगर में सामूहिक रूप से मनाया गया।
जैन संस्कार विधि की शुरुआत पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र का सामूहिक रूप से उच्चारण करते हुए संस्कारक राजेश जी देरासरिया ने जैन संस्कार विधि की महत्ता बताते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के उच्चारण से विधि को सम्पन्न करवाया। विधि के दौरान संस्कारक ने बच्चों से तेरापंथ के आचार्यों के नाम और तीर्थंकरों के नाम पर प्रश्नोत्तरी की गई। सभी बच्चों ने अगले एक साल के लिए आध्यात्मिक भेंट स्वरूप प्रतिदिन पांच बार नमस्कार महामंत्र का उच्चारण एवं बड़ों को प्रणाम करने का धारणा प्रमाण संकल्प लिया। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोरड़िया, मंत्री जयंतीलाल जी गाँधी, दीपकजी गिलुण्डिया की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|