तेयुप, राजाजीनगर के अध्यक्ष श्री कमलेशजी चोरड़िया का जन्मदिन श्रीरामपुरम स्थित आपके निवास जैन संस्कार विधि से मनाया गया। संस्कारक राजेशजी देरासरिया एवं रनितजी कोठारी ने मंगलभावना यंत्र एवं जैन संस्कार विधि की महत्ता का विश्लेषण करते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के द्वारा विधि को मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न करवाया। परिषद परिवार द्वारा चोरड़िया परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया गया।
तेयुप मंत्री जयंतीलालजी गाँधी ने परिषद की ओर से कमलेशजी चोरड़िया को जन्मदिन की शुभकामनाएं सम्प्रेषित करते हुए परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करने हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर तेयुप से सुनिलजी मेहता एवं ललितजी मुणोत की रही उपस्थिति।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|