तेयुप, राजाजीनगर के अध्यक्ष श्री कमलेशजी चोरड़िया का जन्मदिन श्रीरामपुरम स्थित आपके निवास जैन संस्कार विधि से मनाया गया। संस्कारक राजेशजी देरासरिया एवं रनितजी कोठारी ने मंगलभावना यंत्र एवं जैन संस्कार विधि की महत्ता का विश्लेषण करते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के द्वारा विधि को मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्न करवाया। परिषद परिवार द्वारा चोरड़िया परिवार को मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया गया।
तेयुप मंत्री जयंतीलालजी गाँधी ने परिषद की ओर से कमलेशजी चोरड़िया को जन्मदिन की शुभकामनाएं सम्प्रेषित करते हुए परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं सभी मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से करने हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर तेयुप से सुनिलजी मेहता एवं ललितजी मुणोत की रही उपस्थिति।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|