प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षावाहिनी के अंर्तगत साध्वी श्री उज्ज्वल रेखा जी ठाणा-6 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कालू में समय दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन महिला मंडल, कालू के सहयोग से उपासिका प्रतिभा चोपड़ा द्वारा आयोजित किया गया। प्रेक्षा गीत का संगान सामूहिक रूप से किया गया। त्रिपदी वंदना उपासिका प्रतिभा चोपड़ा द्वारा की गई।
साध्वी श्री उज्ज्वल रेखाजी ने प्रयोग, प्रेक्षाध्यान का इतिहास एवं प्रारंभिक जानकारी प्रदान की। श्वास प्रेक्षा एवं कायोत्सर्ग का प्रयोग प्रेक्षा प्रशिक्षक प्रतिभा चोपड़ा से सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यशाला कार्यक्रम में 21 बहिनें एवं 3 भाई की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
