अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, सूरत द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत सुबह 11ः40 बुधवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्राथमिक शाला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र एवं जय जिनेन्द्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। मंडल अध्यक्ष चंदा जी भोगर द्वारा स्वागत वक्तव्य हुआ। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुजरानी ने सुंदर कहानी द्वारा बच्चों को माता-पिता और बड़ों का सम्मान किस प्रकार करना चाहिए और क्यों करना चाहिए समझाया।
विषय पर कविता प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें 14 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात संजूजी पारिख के द्वारा आसन के प्रयोग करवाए गए। अंत में बच्चों को शिवांगी जी मेहता ने संकल्प कराए। कार्यशाला का कुशल संचालन मंत्री सुषमा बोथरा ने किया। कार्यशाला में प्रिंसिपल, टीचर सहित लगभग 160 बच्चे उपस्थित रहे।