Jain Terapanth News Official Website

कैसे करें सोशल मीडिया का सही उपयोग कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के तहत बच्चों में सद्-संस्कारों के सिंचन हेतु संस्कारशाला के आठवीं एवं अंतिम चरण के अंतर्गत ‘कैसे करें सोशल मीडिया का सही उपयोग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन मालगाला स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में दिनांक 29 नवंबर को किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र करते हुए अध्यक्ष मंजू गादिया ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश जी चावत ने बच्चों को मेडिटेशन का प्रयोग करवाया। तत्पश्चात मोटिवेशन करते हुए विषय पर अपनी प्रस्तुति दिए जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया की उपयोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि मोबाइल व कंप्यूटर इत्यादि हमार लिए बहुत उपयोगी है, इसे हमें नई-नई जानकारियां प्राप्त होती है, पढ़ने लिखने के लिए नई-नई सामग्रियां उपलब्ध होती हैं तथा इसके द्वारा हम विभिन्न माध्यमों से पैसे की अर्निंग भी कर सकते हैं। लेकिन इसके अत्याधिक उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि यह हमारे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है। हम अपने परिवार के साथ भी समय नहीं व्यतीत कर पाते। सभी बच्चों को एमएसडी फार्मूला के बारे में जानकारी दी। मिल टाइम, स्लीपिंग टाइम, ड्राइविंग टाइम मोबाइल का उपयोग कभी भी नहीं करें इस बात का शपथ दिलवाया गया।
संस्कारशाला की संयोजिका एवं नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत ने अब तक हुई सभी कार्यशालाओं का पुनरावर्तन करवाते हुए बच्चों प्रश्न पूछे जिनका जवाब बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ दिया तथा बच्चों को गेम द्वारा एक्टिविटी भी करवाई‌। महिमा पटावारी बच्चों को योगिक क्रियाएं करवाई। मंडल द्वारा स्कूल में बच्चों के लिए आउटडोर गेम्स जैसे फुटबॉल वॉलीबॉल आदि दिए गए तथा सभी बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु गिफ्ट भी दिए गए। मंत्री दीपिका गोखरू ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे लगभग 90 बच्चों भाग लिया। कार्यक्रम में सहमंत्री ललिता डागा, प्रचार-प्रसार मंत्री सरिता छाजेड़, संगठन मंत्री अनिता जीरावला एवं स्कूल के शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स