तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा दिनांक 27.11.2024 को जैन संस्कार विधि से श्रीमान नवरतनमलजी विशाल सुराणा का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान केया स्प्रिंग अपार्टमेंट में करवाया गया। संस्कारक श्री दिनेश मरोठी ने नमस्कार महामंत्र एवं लोगस पाठ का स्मरण कर प्रवेश करवाया।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकाश छाजेड़ ने सुराणा परिवार को नूतन गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आपके घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उसे जैन संस्कार विधि से करवाए। श्री सुशील भंसाली ने सुराणा परिवार की और से आर.आर. नगर परिषद का आभार व्यक्त किया। परिषद की और से सुराणा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया गया। उपस्थित सभी जनों को जैन विधि बहुत पसंद आई। अंत में उपासिका श्रीमती मंजू लूनिया ने सभी को मंगल पाठ सुनाया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री गौतम नाहटा, संगठन मंत्री श्री संदीप बैद उपस्थित थे।
