Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अभातेममं द्वारा निर्देशित, महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा दिनांक 26.11.2024 को ‘संस्कारशाला’ ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ के तहत आयोजित आठ कार्यशाला में से विषय-‘सोशल मीडिया का सही उपयोग’ पर नवम्बर माह का‌ प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया। कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती दीपिका जी बैद ने जय जिनेन्द्र करते हुए बच्चों का अभिवादन किया। उपासिका प्रवक्ता श्रीमती सीमा जी डुंगरवाल ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरूआत की। सीमा जी डुंगरवाल द्वारा प्रेक्षाध्यान के प्रयोग के अंतर्गत समतल श्वास प्रेक्षा एवं महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया और उनके लाभ भी बताए गए। गुलाबबाग कन्या मंडल की कन्याओं एवं प्रभारी द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसका विषय था- Side Effects of Excess use of Mobile Phone and Social Media कन्या मंडल की सदस्या आयुषी सामसुखा ने खान-पान की शुद्धि के बारे में बताया एवं बच्चों को पौष्टिक आहार खाने की प्रेरणा दी। तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग की सदस्या श्रीमती हेमा जी भंसाली ने बच्चों को संकल्प भी करवाया। अंत में तेरापंथ कन्या मंडल गुलाबबाग की प्रभारी श्रीमती दीपिका जी बैद ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यशाला में तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग की अध्यक्षा, मंत्री एवं गुलाबबाग महिला मंडल की सदस्याओं ने भी अपनी सहभागिता दी। स्कूल के बच्चों को चॉकलेट दी गई। महिला मण्डल के इस कार्य की स्कूल के प्रिंसिपल ने बहुत प्रशंसा की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स