Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं के निर्देशन में समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत स्थानीय एम.ई. स्कूल, कांटाबांजी में पांचवीं कार्यशाला ‘हैल्थी फूड हैबिट’ का आयोजन (विद्यार्थियों के साथ) किया गया। बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता रखी गई। लगभग 14 बच्चों ने कहानियां, पोस्टर, वक्तव्य, प्रेक्टिकल के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लगभग 40 बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों को ध्यान एवं योगा के प्रयोग कराए गए। महाप्राण ध्वनि, ताड़ासन की प्रायोगिक विशेषता बताई गई। सकारात्मक विचार को संचारित करने के अनुप्रेक्षा कराये गये। तत्पश्चात कंपटीशन के अनुसार बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यशाला के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। कंपटीशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं अगली कार्यशाला का विषय बताकर उन्हें तैयारी करने के लिए कहा गया। अंत में सभी बच्चों को जंक फूड कम खाने का संकल्प कराया गया। स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी बच्चों को परिवेश को साफ-सुथरा रखने की प्रेरणा दी गई। रस्ते में तथा उधर उधर कचरा नहीं फेंकने का संकल्प कराया गया। प्रतिदिन ध्यान, प्राणायाम, व्यायाम करने की प्रेरणा दी गई। अंत में बच्चों में चॉकलेट वितरित किया गया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स