अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, इरोड द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। कैंसर जागरूकता के तहत एक विशेष रैली का भव्य आयोजन इरोड municipal corporation office से प्रारम्भ कर Senthil multi-speciality Hospital पर समापन किया गया।
इरोड मेयर श्रीमती नागारत्नम सुब्रमण्यम के द्वारा इस कार्य को खूब सराहा गया। Cho mr. कार्तिकेयन ने इस रैली की महत्ता को समझाया। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती धनलक्ष्मी एवं मेयर ने बैनर का उद्घाटन कर कैंसर जैसी घातक बीमारी से अवगत कराया। तत्पश्चात मेयर ने रैली को हरी झंड़ी दिखा कर रैली को एक नया मार्ग प्रदान किया। और उपासक जी श्री हनुमानमल जी दुगड़ के द्वारा मंगलपाठ के साथ रैली का शुभारंभ किया गया।
नन्दा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीमती वसंती मैम, नन्दा मेडिकल कॉलेज सेक्रेट्री चेयर पर्सन श्रीमान नन्दकिशोर जी सर, डॉ. गौकुल प्रिया, कॉर्डिनेटर रेतिना, विनोदिनी, मृथुला, महिला इंस्पेक्टर श्रीमती गोमती,
सीआईडी इंस्पेक्टर बालमुरूगन, एसआई सर, समाजसेवी श्री लालचंदजी डागा, श्री दिलीपजी चौपड़ा, महासभा उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नखत, प्रवक्ता उपासक श्री हनुमानमलजी दुगड, सभा से दुलीचंदजी पारख, सुरेन्द्रजी भंडारी, ट्रस्ट से सुरेन्द्र जी सुराणा, तेयुप अध्यक्ष महेन्द्रजी भंसाली अन्य संप्रदाय के अध्यक्ष एवं परिषद् के गणमान्य नागरिक शामिल रहे। महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पिंकी भंसाली, मंत्री श्रीमती पूनम दुगड, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेणुजी नखत एवं महिला मण्डल की समस्त बहनों की उपस्थिति रही।
कैंसर जागरूकता पर निकाली गई रैली में इरोड नन्दा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग की 100 छात्राओं ने स्लोगन, तख्तियां और बैनर लहराए। रैली म्युनिसिपालिटी कार्यालय से प्रारम्भ होकर सेंथिल हॉस्पिटल तक रही थी उसके पश्चात सेंथिल हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में डॉ. गौकुल प्रिया द्वारा सारी बहनों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के लक्षण, बचाव एवं टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। सभी अध्यक्षों का सम्मान किया गया। डॉक्टर का सम्मान पिंकी भंसाली एवं अन्य सभी अध्यक्षों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला मण्डल की सहमंत्री श्रीमती प्रज्ञा सुराणा द्वारा किया गया। अध्यक्षा श्रीमती पिंकी भंसाली ने सभी का स्वागत किया। लगभग 250 बहनें रैली में शामिल हुईं।