अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, केलवा ने प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया। महिला मंडल द्वारा ‘आओ बहनों’ गीतिका द्वारा मंगलाचरण किया गया।
श्रीमती मोना कोठारी ने प्रेक्षाध्यान के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि ध्यान के द्वारा हम आदि-व्याधि को दूर कर सकते हैं। कई ग्रसित बीमारियों एवं तनाव ग्रसित जिंदगी से मुक्त हो सकते हैं। कार्यसमिती सदस्य श्रीमती मीना चपलोत ने 15 मिनट का कायोत्सर्ग करवाया। जिसके अंतर्गत महाप्राण ध्वनि, दीर्घश्वास, प्रेक्षाध्यान महिला मंडल को करवाया गया। अध्यक्ष श्रीमती नीरू कोठारी ने नारीलोक के वाचन के साथ प्रेक्षाध्यान के बारे में बताया गया और 50 सदस्यों को प्रतिदिन प्रेक्षाध्यान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं एक टीम बनाई गई। आभार ज्ञापन महिला मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती चंदा कोठारी ने किया।