श्री डूंगरगढ़ निवासी एवं बेंगलुरु प्रवासी श्री खेमचंद जी सिंघी के पौत्र एवं श्रीमती नेहा जी – श्री राकेश जी सिंघी के पुत्र, का जन्म 11 नवंबर, 2024 को रात्रि 20ः50 को इस धरा पर हुआ। 28 नवंबर, 2024 को नव शिशु का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से प्रातः 11ः15 बजे से आपके निवास स्थान, बेंगलुरू में संस्कारक श्री अमित भंडारी ने निर्दिष्ट मंत्रों का उच्चारण करते हुए संपादित करवाया।
नव शिशु का नाम शिवाय रखा गया। सिंघी परिवार को मंगलभावना पत्रक एवं नामकरण पत्र भेंट किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मनीष भंसाली, मंत्री श्री राकेश कुमार चोरड़िया एवं संस्कारक श्री अमित भंडारी ने नवशिशु को भावी जीवन की आध्यात्मिक मंगलकामनाएँ आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की। सिंघी परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिंघी एवं नाहटा पारिवारिक जनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ से हुआ।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)